उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बोलोरो खाई में गिरी मच गई चीख पुकार, तीन का रेस्क्यू।।

बागेश्वर पुलिस का राहत बचाव कार्य लगातार जारी ।

पुलिस टीम द्वारा वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर पहुचाया चिकित्सालय।

बागेश्वर न्यूज़

शनिवार को आरे बाईपास, घिरौली पुल के पास वाहन दुर्घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह मय टीम कोतवाली बागेश्वर पुलिस,112, फायर रेस्क्यू टीम रेस्क्यू वाहनों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुचें ।
मौके पर देखा तो वाहन बोलोरो मेक्स, संख्या UK02TA 0847 बागेश्वर आरे बायपास के घिरौली पुल के निकट अनियंत्रित होकर रोड़ से लगभग 40/50 मीटर नीचे गहरी खाई में नदी किनारे गिरी हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा सामूहिक सर्च अभियान चलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास तीन व्यक्तियों को घायल अवस्था में स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया। स्थिति (वाहनों की उपलब्धता के दृष्टिगत) को देखते हुए एक घायल को एंबुलेंस एवं दो घायलों को फायर सर्विस वाहन द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड)दरांती से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार।।

जिला चिकित्सालय बागेश्वर में घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।
वाहन दुर्घटना में घायलों का विवरण

1- खड़क सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी ग्राम पौसारी थाना कपकोट बागेश्वर उम्र 42 बर्ष ।
2-दर्शन सिंह पुत्र खीम सिह भाकुनी 18 बर्ष उपरोक्त।
3 खीम सिंह पुत्र दिवान सिंह उम्र 59 निवासी ग्राम उपरोक्त ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षकों की निकाली बंपर भर्ती।।

Ad
To Top