उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब काठगोदाम से इस रेलवे स्टेशन तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन.रेलवे कर रहा है तैयारी।।

उत्तराखंड को जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की संभावना है सूत्रों के अनुसार काठगोदाम से कानपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या वाया लखनऊ होते हुए देहरादून तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर कही थी इसके बाद आशा की जा रही है की सबसे पहले अयोध्या वाया लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा जबकि उत्तर रेलवे नई दिल्ली से काठगोदाम के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है
“वंदे भारत ट्रेनों और रेक के उत्पादन योजना के तहत, भारतीय रेलवे को 2024 में लगभग 70 ट्रेनों की डिलीवरी मिलने की संभावना है उनमें से लगभग 60 ट्रेनें 15 नवंबर से पहले नए मार्गों पर लॉन्च की जाएगी। आ रही खबरों के अनुसार इन ट्रेनों का प्रस्तावित मार्ग
जम्मू श्रीनगर, अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल, मुंबई सीएसएमटी शेगांव, पुणे बेलगावी, पुणे वडोदरा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)अब टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन परियोजना के लिए होगी बैठक.सीएम धामी ने दिए आदेश।।

पुणे शेगांव, पुणे सिकंदराबाद, मंगलुरु बेंगलुरु, मुंबई एलटीटी कोल्हापुर
विशाखापत्तनम तिरूपति, गुरुवयूर रामेश्वरम, टाटानगर वाराणसी, शिलांग मेंदीपाथर

रायपुर वाराणसी, रायपुर पुरी, लखनऊ देहरादून, लखनऊ पटना

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड) यहां मध्य रात्रि हो गया हादसा.दो की मौत.कई घायल।।

कोलकाता राउरकेला, कानपुर काठगोदाम, प्रयागराज आगरा के रूप में प्रस्तावित किया जा रहा है।

To Top