उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब USA में पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी मानसी.।।

उत्तराखंड स्टेट में गोल्ड मैडल और नेशनल, कॉमन वेल्थ में भी हासिल रह चुकी मानसी त्रिपाठी यूएसए वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में भाग लेगी ,मानसी त्रिपाठी का चयन वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में हुआ है वह 23 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाली है इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
हरिद्वार के सिडकुल स्थित वेविन कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत मानसी 23 मई 2024 को 84 किलोग्राम वर्ग में यूएसए में आयोजित प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी वह उत्तराखंड की पहली महिला वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग है जो चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए यूएसए जा है

मानसी ने यह तैयारी जिम में पावर लिफ्टिंग का अभ्यास करने के दौरान हासिल की जिसके बाद उसने नेशनल, कॉमन वेल्थ पावर लिफ्टिंग में भी पदक अर्जित किए। हरिद्वार न्यूज़

Ad
To Top