उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) कल इस जनपद के इन विकास खण्डों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद,डीएम ने दिए निर्देश।।

Uttarakhand city news दिनांक 05.08.2025 को अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना के कारण तहसील भटवाडी अन्तर्गत स्थान धराली में खीरगाड में अत्यधिक पानी/मलवा आने के कारण आवासीय भवनों / होटलों को भारी क्षति हुयी है तथा हर्षिल आर्मी कैम्प में भी पानी/मलवा आने से क्षति हुयी है। इसके अतिरिक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी, पापडगाड, गंगनानी से आगे नाग मन्दिर के पास 30 मीटर पुल क्षतिग्रस्त एवं हर्षिल व धराली

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) मुख्यमंत्री के निर्देश,औचक अस्पतालों में चलाया गया निरीक्षण अभियान,डॉक्टर और कर्मचारी मिले अनुपस्थित।

के पास त्वरित बाढ़ / मलवा आने से बाधित है। उक्त प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य तथा मार्ग को सुचारू किये जाने कार्य गतिमान है। उक्त के दृष्टिगत विकास खण्ड, भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में मार्ग बाधित होने एवं सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) ऑनलाइन ठगी.पुलिस ने वापस कार्रवाई बड़ी रकम।।

अतः उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 22 (H) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जनपद के विकास खण्ड भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 08 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में नो फ्लाई जोन घोषित,ड्रोन उड़ान तक प्रतिबंध,डीएम ने आदेश किया जारी ।।

उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

दिनाक- अगस्त, 2025

मुख्य अधिशासी 0/25 अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण /अपर जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी

Ad
To Top