उत्तराखण्ड

बड़ी खबर 《उत्तराखंड》 अनियंत्रित ट्राला गहरी खाई में गिरा.SDRF ने किया वाहन चालक को रेस्क्यू.(गंभीर)

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना जनपद टिहरी के देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत की है जहां एक वाहन खाई में जा गिरा घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने ट्रक-ट्राला तक पहुंच बनाकर चालक को रेस्क्यू कर 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया घायल वाहन चालक की पहचान दीप चन्द पुत्र सुग्रीव गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकरनगर, थाना, जहांगीरगंज, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई)उत्तराखंड के इस छात्र को स्पेन में मिली बड़ी उपलब्धि ।।

रविवार देर रात्रि को जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यहां किए गए सम्मानित।।

घटना की जानकारी मिलते ही SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई बताया जाता है कि वाहन (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था जिसमें वाहन चालक ही मौजूद था वाहन चलाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यह क्षेत्र नगर पंचायत में हुआ शामिल, प्रत्याशियों के बिगड़ेंगे समीकरण, इस दिन होगा मतदाता सूची का प्रकाशन ।।

SDRF टीम द्वारा देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला तथा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। टिहरी न्यूज़

Ad
To Top