उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि.जिला धिकारी ने फिर जारी किया एक दिवसीय अवकाश. गुरुवार को फिर बंद रहेंगे इस विकासखंड के स्कूल।।

वन्य जीव से बच्चों की सुरक्षा को लेकर के एक बार फिर जिला अधिकारी ने 8 फरवरी का अवकाश विकासखंड खिसूं में जारी किया है। बुधवार को जारी आदेश के तहत जिला अधिकारी ने एक दिवसी छुट्टी घोषित की है।

उपजिलाधिकारी, श्रीनगर गढवाल द्वारा अपने पत्र संख्या- 644 / ना0ना0- (2023-24) दिनांक 06 फरवरी, 2024 एवं पत्र संख्या- 645/ना0ना0- (2023-24) दिनांक 07 फरवरी, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 04 फरवरी, 2024 की रात्रि लगभग 09:15 बजे नियर हाईडिल कॉलोनी ग्राम कोठड पट्टी कटूलस्यूं तहसील श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 वर्ष के बच्चे पर बाघ / गुलदार द्वारा हमला कर बच्चे को मार दिया गया था। दिनांक 04 फरवरी 2024 से क्षेत्रान्तर्गत लगातार बाघ / गुलदार की लगातार चहलकदमी बढ़ती जा रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी, खिसू के द्वारा प्रस्तुत अपने पत्र संख्या 2941-44/2023-24 दिनांक 07 फरवरी, 2024 के माध्यम से बाघ की बढ़ती सक्रियता के कारण विकास खण्ड खिसूं के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 08 फरवरी, 2024 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी बरसात से निजात नहीं. इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी।।

अतः उपजिलाधिकारी, श्रीनगर व खण्ड शिक्षा अधिकारी, खिसूं के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड खिसूं के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 08 फरवरी, 2024 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कैबिनेट में हुआ फैसला तो इन शिक्षिकाओं को मिला यह लाभ ।।

un

(डॉ आशीष चौहान)

जिलाधिकारी, गढ़वाल ।

11 कार्यालय जिलाधिकारी, गढ़वाल 11

E-mail-pauriddma/gmail.com/Phone& fax-01368-221840

संख्या- 925 / 13-आ०प्र० प्रा०/2023-24 दिनांक पौड़ी 7 फरवरी, 2024

निम्नलिखित को सचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित्।

Ad Ad
To Top