पंतनगर-: पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छात्र ऐसे ही नहीं विश्व में अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं फसल अनुसंधान हो या फिर मेहनत कर नई तकनीक को आगे लाने वाला पंत प्रशासन ग्राउंड जीरो में पहुंचकर छात्रों का हौसला अफजाई करने से भी पीछे नही हटते हैं उसकी एक वांनगी आज तक देखने को मिली जब व्यावहारिक फसल उत्पादन केन्द्र (पी.सी.पी.) पर पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान पहुंचे तथा उन्होंने विद्यार्थियों के साथ धान की पौध रोपाई का कार्य किया । इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से वार्ता की और उनको प्रोत्साहित किया और कहा कि जिस टीम की धान की फसल की पैदावार सर्वाधिक होगी, उस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर डा. एस.के. कष्यप, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ने बताया कि बी.एससी.एजी. के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रथम बैंच के छात्र के साथ पी.सी.पी. का कार्य निरन्तर रूप से विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है और खरीफ और रबी मिलाकर दो से तीन फसलें ली जाती हैं। 8 छात्रों को एक हैक्टेयर क्षेत्रफल पी.सी.पी. हेतु दिया जाता है। इस पी.सी.पी. केन्द्र पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम दो बार विद्यार्थियों के बीच आ चुके हैं।
निदेशक संचार डा. जे.पी. जायसवाल ने बताया कि कुलपति द्वारा सुझाव दिया गया कि कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने तथा विश्वविद्यालय में दिल्ली एवं अन्य शहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को जो कि पहाड़ी क्षेत्रों यथा-नैनीताल, अल्मोड़ा आदि में खासकर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भ्रमण करने जाते है उनको पंतनगर विश्वविद्यालय होकर उनको गतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएं। इस हेतु कुमाऊं मण्डल विकास निगम और गढ़वाल मण्डल विकास निगम के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एम.ओ.यू. विकसित किया जाएं।




