जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-17.05.2024 को जयनगर नं0 2, तहसील रूद्रपुर में राजस्व, पुलिस बल एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा श्री हरदीप ंिसंह पुत्र श्री अंग्रेज सिंह, गुरपेज सिंह एवं श्रीमती गुरदीप कौर पत्नी श्री छवेक सिंह/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से लगभग 04 एकड भूमि विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।