उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) दो साल बाद नहर से मिली कार.कंकाल बरामद. पढ़े दि पायनियर की खबर।।

अंग्रेजी अखबार दि पायनियर की खबर पढ़ने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें

Pilgrim numbers to Char Dham temples cross 11 lakh

https://www.pioneeredge.in/pilgrim-numbers-to-char-dham-temples-cross-11-lakh/

Integrated sound broadcast system to be installed on Yamunotri bridle pat

https://www.pioneeredge.in/integrated-sound-broadcast-system-to-be-installed-on-yamunotri-bridle-pat/

Remaining hydrated, avoiding exposure to sun key to prevent heat stroke

https://www.pioneeredge.in/remaining-hydrated-avoiding-exposure-to-sun-key-to-prevent-heat-stroke/

ऋषिकेश- चीला शक्ति नहर में मिली दुर्घटनाग्रस्त कार, कार में से SDRF टीम द्वारा एक शव किया गया बरामद।

आज दिनाँक 27 मई 2024 को प्रातः चीला नहर के मरम्मत कार्य के लिए नहर का पानी कम किया गया था। पानी कम करने के दौरान नहर में एक क्षतिग्रस्त कार दिखाई दी। उक्त घटना के सम्बंध में SDRF टीम को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) बीकेटीसी अध्यक्ष के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व से आ रही है बदलाव की बयार।।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेन की सहायता से उक्त कार को नहर से बाहर निकाला जिसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसे SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) फिर टल गए नागर निकाय चुनाव. इस दिन हो सकती है जारी अधिसूचना ।।

घटना के संबंध में ज्ञात हुआ कि 02 अप्रैल 2022 को एक कार चीला शक्ति नहर में गिर गई थी। कार में पिता अर्चित बंसल, 32 वर्ष और पुत्र राघव बंसल, 03 वर्ष, निवासी- गंगानगर, ऋषिकेश सवार थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा पुत्र का शव पहले ही बरामद कर लिया था मगर पिता का शव बरामद नहीं किया गया था। आज चीला शक्ति नहर में चल रही मेंटेनेंस कार्य के दौरान यह कार दिखाई दी जिसके अंदर से एसडीआरएफ ने शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चल रही इस भर्ती की जारी हुई नई अपडेट।।

उक्त शव जिला पुलिस को सुपर्द किया गया है जिसमे आवश्यक जांच की कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad
To Top