18 लाख की ठगी के गिरोह के एक अभियुक्त को कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
बागेश्वर-: विदेश में भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि पुलिस अन्य लोगों की तलाश में भी जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह निवासी सैंज बागेश्वर ने कोतवाली में एक तहरीर देते हुए कहा कि उसको एक अज्ञात व्यक्ति द्धारा विदेश भेजने का झांसा देकर 1804400/ की ठगी की गयी है. जिस पर कोतवाली मुकदमा अपराध संख्याः75/2021 धारा 420,120 (बी) आईपीसी व 66 सी आई0टी0 एक्ट में ने मामला दर्ज कर इस घटना में शामिल उत्तम जामातिया पुत्र धन्या हरि जामातिया, निवासी –सिलघाटी त्रिपुरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी तैयारी की जा रही है टीम मे जगदीश सिंह ढकरियाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर. उप निरीक्षक पंकज जोशी. प्रकाश चन्द्र बवाड़ी. कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्ववर.चन्दन कोहली साइबर सैल बागेश्वर।संतोष राठौर आदि थे।




