Uttarakhand city news
सम्मोहित कर धोखे से लोगो का सामान छीनने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश़
कुंडल बेचकर प्राप्त नगदी, मोबाइल फोन, व अन्य सामान बरामद
पुलिस टीम ने वारदात में शामिल 02 बदमाश दबोचे
11. सितंबर को कोतवाली रुड़की पर मु0नगर निवासी महिला ने एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत घटना दिनाँक 09.09.2025 को नगर निगम पुल रूडकी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भविष्य बताने के बहाने पारिवारिक समस्या को निपटाने की गारण्टी देते हुए कान के सोने के कुण्डल, 02 मोबाइल फोन व 1200 रूपये एक पोटली मे रखवाने व मौका पाकर फरार होने के संबंध में मु0अ0सं0 322/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल टीम गठित करने हुए संदिग्ध व्यक्तियो व असमाजिक तत्वो पर सतर्क दृष्टी रख घटना का अनावरण करने के संबंध में दिए गए निर्देश के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने गहरी सुराग रसी पतारसी करते हुए दिनाँक 12.09.2025 को 02 संदिग्ध व्यक्तियो को सोनाली पार्क के पास से दबोचकर उकके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 मोबाईल फोन व कुण्डल को कलियर मेले मे अज्ञात व्यक्ति को बेचने के पश्चात कमाई गयी कुल रकम 28070/ रूपये बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपित-
1.शादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी अब्दाल साहब रोड़ चारमीनार के पीछे थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
2.साजिद पुत्र ताहीर नि0 ग्राम हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उ0प्र0 हॉल नि0 वाजिद गेस्ट हाउस नई बस्ती थाना कलियर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
बरामदगी-
- वादिया का मोबाइल फोन- 01
- वादिया का मोबाइल फोन मोटोरोला- 01
- कुण्डल बेचकर कमाई गयी कुल नगदी 28070/ रूपये
पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 लोकपाल परमार
2.अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार
3.हेकानि0 युनुस बेग
4.हेकानि0 प्रवीण
5.कानि0 अमित रावत
6.कानि0 प्रदीप डंगवाल

