देहरादून
बीते 17 अक्टूबर से राज्य में आई दैवीय आपदा से व्यवस्थाएं पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है यहां तक मुख्यमंत्री लगातार बिना रुके प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर मुआवजा राशि का भी वितरण किया जा रहा है वही लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए अधिकारियों को भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं राज्य में आई इस आपदा से अब तक कुल 67 लोगों की मौत इस आपदा के चलते हुई है राज सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक अल्मोड़ा में 6 चंपावत में 11 बागेश्वर में एक नैनीताल में 35 उधम सिंह नगर में दो पौड़ी गढ़वाल में तीन पिथौरागढ़ में तीन चमोली में 1 तथा उत्तरकाशी में 5 लोगों की मौत इस आपदा के कारण हुई है यहां तक घायलों की बात की जाए तो अल्मोड़ा में घायलों की संख्या 2 है वही चंपावत में चार, नैनीताल में पांच, उधम सिंह नगर में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो पिथौरागढ़ में दो चमोली में चार उत्तरकाशी में दो कुल मिलाकर 24 लोग इस आपदा में घायल हुए हैं जबकि चमोली से दो लोगों के लापता होने का समाचार आया है जबकि जनपद के हिसाब से देखा जाए तो अल्मोड़ा में 40, चंपावत में दो, नैनीताल में 74, उधम सिंह नगर में 93, चमोली में 5 कुल मिलाकर 224 घरों को नुकसान इस आपदा के चलते हुआ है।