उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(ऋषिकेश)गुरुवार को एक ट्रेन और की गई निरस्त, और एक चलेगी विलंब से।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है जिसके चलते उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार यार्ड मोतीचूर स्टेशन के मध्य गुरुवार 5 अक्टूबर को मरम्मत संबंधित विकास कार्य हेतु सुबह 8:30 बजे से 10:50 तक ट्रैफिक ब्लॉक के चलते ऋषिकेश हरिद्वार तथा हरिद्वार ऋषिकेश के मध्य चलने वाली ट्रेन को एक दिन के लिए निरस्त किया गया है रेलवे से आ रही जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या

यह भी पढ़ें 👉  खतरा.खतरा.खतरा (लालकुआं) जमरानी बांध परियोजना की नहर निर्माण में लापरवाही, नहर किनारे खड़े कई पेड़ गिरने की कगार पर. जनहानि की संभावना, ना निकले इस रोड पर।।

04362 ऋषिकेश हरिद्वार तथा 04363 हरिद्वार ऋषिकेश गुरुवार 5 अक्टूबर को निरस्त कर दी गई है.जबकि गाड़ी संख्या 4374 देहरादून सहारनपुर को देहरादून रेलवे स्टेशन से 90 मिनट देरी से संचालित किया जाएगा रेल प्रशासन ने यात्रियों को हो रही असुविधा पर खेद जाते हैं ऋषिकेश न्यूज़।

Ad Ad
To Top