कैलाश मानसरोवर यात्रा का पाँचवाँ दल चौकोड़ी पहुँचा, केएमवीएन एमडी ने जताया आभार
पिथौरागढ़, 23 अगस्त। कैलाश मानसरोवर यात्रा का पाँचवाँ दल शनिवार को धारचूला से रवाना होकर चौकोड़ी पहुँचा, जहाँ दल का रात्रि विश्राम होगा। यह जनपद पिथौरागढ़ में यात्रा का अंतिम चरण है, इसके बाद यात्री अल्मोड़ा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अब तक पाँच दलों में कुल 237 यात्री (171 पुरुष व 66 महिलाएँ) सुरक्षित रूप से पिथौरागढ़ से गुजर चुके हैं। यात्रा के दौरान जिला प्रशासन, केएमवीएन, आईटीबीपी और बीआरओ सहित कई एजेंसियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने सभी सहयोगी संस्थाओं व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष मौसम की चुनौतियों और आकस्मिक परिस्थितियों के बावजूद यात्रा निर्विघ्न रही। उन्होंने कहा— “हर यात्री हमारे लिए वीवीआईपी रहा और बेहतर समन्वय के कारण सभी यात्री सुरक्षित व सफलतापूर्वक यात्रा पूरी कर सके।”
तोमर ने इसे अब तक का सबसे सफल संचालन बताते हुए सभी विभागों को धन्यवाद और बधाई दी।




