उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) मौसम विभाग कि अभी-अभी भारी बारिश की चेतावनी, गुलाबघाटी में भूस्खलन, यातायात रुका।।

Ad

Uttarakhand city news Haldwani मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच जनपद में हो रही भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है रात्रि से हो रही भारी बरसात के चलते नैनीताल जनपद के


गुलाब घाटी (नैनीताल क्षेत्र) में भूस्खलन (मालवा आने) के कारण यातायात प्रभावित हुआ है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था मैं बदलाव किया है। भारी बरसात के बीच पुलिस प्रशासन ने
गुलाब घाटी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण सड़क पर मलवा आ गया है, सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को वन-वे कर दिया गया है और पुलिस/प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है।
मलवा हटाने का कार्य जारी है और शीघ्र ही मार्ग को पूर्ण रूप से सुचारु कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पिता का हुआ निधन; पढाई पर संकट; जिला प्रशासन ने थामा रिहान का हाथ,

अगले 3 घंटों में ( येलो अलर्ट दिनांक 03.8.2025 3:48 pm बजे से 6:48 pm बजे तक ) जनपद – देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा डोईवाला, मसूरी, चिन्यालीसौड़, कर्णप्रयाग, कपकोट, मुक्तेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी, मुनस्यारी तथा इनके आस पास के छेत्रों मे गरज के साथ बिजली गिरने/तीव्र बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई)उत्तराखंड के इस होनहार का हुआ, राष्ट्रीय कैंप में चयन ।।

To Top