उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) भूकंप के लगे तेज झटके,लोग घरों से बाहर निकले ।।

Uttarakhand city news.com पिछले कई दिनों से आ रहे भूकंप के झटको के बीच एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह जोरदार भूकंप आया. यह भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे. बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह इतना तेज भूकंप महसूस किया गया. कई सेकेंड तक भूकंप की वजह से धरती हिली. गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) आईएमडी की चेतावनी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ आंधी तूफान (अभी-अभी) ।।

अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आया. कई सकेंड तक धरती हिलती रही. लोग डर गए. सहम कर बाहर भागने लगे. बेड पर भी लोगों ने महसूस किया. घर की चीजें हिलने लगीं.

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) योग नगरी ऋषिकेश से रद्द चल रही यह ट्रेन हुई बहाल,यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर ही था. ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.।

To Top
-->