उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. यहां डीएम ने अधिकारियों को जारी कर दिये बड़े निर्देश।।

Ad

Uttarakhand city news

जनपद में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन सतर्क, आमजन से सावधानी बरतने की अपील

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद चम्पावत के कतिपय स्थानों में आगामी 4 व 5 अगस्त 2025 को भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट) की संभावना व्यक्त की गई है,।

चंपावत

इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्र० जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव. आरक्षण को लेकर बड़ी अपडेट।।

प्रशासन द्वारा IRS प्रणाली में नामित सभी अधिकारी हाई अलर्ट मोड पर रहने, एनएच, लोक निर्माण विभाग (CPT/LGT), पीएमजीएसवाई (CPT/LGT) एवं एनपीसीसी (CPT/PIU) द्वारा किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में तत्काल सावधानीपूर्वक मार्ग खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने, समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे तथा क्षेत्रीय स्थिति की निरंतर निगरानी करने, जनपद के सभी थाने एवं पुलिस चौकियां आपदा से संबंधित उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पिता का हुआ निधन; पढाई पर संकट; जिला प्रशासन ने थामा रिहान का हाथ,

किसी भी प्रकार की आपदा या आपातकालीन सूचना के लिए निम्नलिखित संपर्क माध्यम उपलब्ध रहेंगे: 05965-230819 / 230703 (टोल फ्री: 1077) मोबाइल: 9917384226, 7895318895

जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लें, भूस्खलन संभावित व जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन से बचें, तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें।

To Top