उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) भारी बारिश का असर,कॉर्बेट में पर्यटकों की दो जिप्सी उफनाए नाले में फंसी, मच गई चीख पुकार ।।

Ad

Uttarakhand city news.com रामनगर। पहाड़ों में भारी बारिश के चलते कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की दो जिप्सी नाले में फंसी, मच गई चीख पुकार किसी तरह से सभी सकुशल पर्यटक निकल गए।

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ढिकाला जोनव रविवार से पर्यटकों के लिए बंद हो गया है। शनिवार को रात्रि विश्राम करने गये पर्यटकों की दो जिप्सी गाजर और जामुन स्रोत नाले में आये तेज बहाव में फंस गयी।
14 जून को रात्रि विश्राम के लिए गए पर्यटक रविवार सुबह लौट रहे थे। ढिकाला से लौटते समय सुबह 11 बजे के आसपास एक जिप्सी में सवार पर्यटक सर्पदुली के समीप गाजर स्रोत जामुन स्रोत नाले पर पहुंची तभी नाले में तेज पानी का बहाव आ गया। तेज बहाव में जिप्सी फंस गई और पर्यटकों में चीखपुकार मच गई। इसी बीच पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने मशक्कत करते हुए जिप्सी में सवार महिला सहित चार पर्यटकों को जिप्सी से उतार कर नाला पार करवाया। नाला पार करने के बाद जब बहाव कम हुआ तो जिप्सी को भी नाले पार किया। बारिश के चलते सुबह ढिकाला गये कैंटर भी आधे रास्ते से वापस लौट आये। सीटीआर निदेशक डा. साकेत बडोला ने बताया कि जिप्सी में सवार नाले के बहाव में फंस गए थे। अब पर्यटक सकुशल है। और वन कर्मियों ने सभी को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

To Top