उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (काठगोदाम) रानीखेत एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से, नहीं रुकेगी इन मार्गों पर, यात्रीगण कृपया ध्यान दें ।।

 रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के हिरनोदा-फुलेरा-भांवसा खंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में गहलोता-मण्डावरिया स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-270 तथा मण्डावरिया-किशनगढ़ के मध्य पुल संख्या-279 पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

  • काठगोदाम से 01 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारु-डेगाना-जोधपुर के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बाँदीकुई, दौसा, गांधी नगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी एवं भगत की कोठी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का महेन्द्रगढ़, लोहारु, सादुलपुर, चूरु, रतनगढ़, लाडनूं, डेगाना एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है।
  • जैसलमेर से 02 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-लोहारु-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी भगत की कोठी, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बाँदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल एवं बावल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का मेड़ता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ़, चूरु, सादुलपुर, लोहारु एवं महेन्द्रगढ़ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
Ad
To Top
-->