187 पड़ाव पार करके समुद्र मंथन के लिए सिमली पहुंची देवी
- कर्णप्रयाग। गोल गोविंद गुणसाईं श्रीराजराजेश्वरीर चंडिका देवी की के दिवारा यात्रा सोमवार को सिमली पहुंच गई है। मंगलवार को पिंडर बाद नदी में समुद्र मंथन का कार्यक्रम हुआ। मंगलवार पूर्वाह्न 12 बजे ही से समुद्र मंथन का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें हजारों की संख्या में दूर दराज से भक्तगण जुटे।। चौदह साल बाद सिमली की श्रीचंडिका देवी दिवारा यात्रा सात सितंबर 2024 से शुरू हुई। अपने 187 पड़ाव और छह माह की यात्रा पूरा करने के बाद चंडिका देवी समुद्र मंथन का कार्यक्रम हुआ। मंदिर समिति के मीडिया में प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि समुद्र मंथन कार्यक्रम में दोनो देवियों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं देवी यात्रा सोमवार को बणसोली वल्ली गांव का भ्रमण करने के बाद सिमली बाजार में रात्रि प्रवास के लिए पहुंची थी।
