Uttarakhand city news
आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
। जिले में लगातार हो रही वर्षा और संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गुरुवार को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
बागेश्वर न्यूज़
जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश संबंधी आदेश का पालन कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

