उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यह हाल है पहाड़ का. पहाड़ी से कहां पहुंचा बोल्डर, यह रास्ते है बन्द।।

uttarakhand City news

राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति:-

NH 707 (मसूरी बेंड–केम्पटी मार्ग): जीवन आश्रम के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है।

NH 34: नागणी के पास आमसेरा (थाना चम्बा), फकोट से लगभग 250 मीटर आगे भिनू (थाना नरेंद्रनगर) तथा बगड़धार के पास कुल चार स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध है यात्रियों से अनुरोध है कि फिलहाल ऋषिकेश–चंबा मोटर मार्ग से यात्रा न करें। रोड़ कई स्थानों पर वाश आउट हो गई है खुलने में समय लग सकता है।

NH 07 (ऋषिकेश–बद्रीनाथ रोड): जनपद टिहरी क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश से कीर्तिनगर तक मार्ग पूर्ण रूप से खुला है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आखिर क्यों जाते हैं नदी. नालों के पास लोग.SDRF ने एक को नदी से किया रेस्क्यू (वीडियो)

राज्य मार्गों की स्थिति
SH 31 (खाड़ी–देवप्रयाग मार्ग):- अवरुद्ध है।

SH-76 (गूलर–सिल्कयानी–मटियाली) मार्ग अवरुद्ध है।

SH 77 (गुजराडा–रानी पोखरी मार्ग): अवरुद्ध है।

SH 19 (सत्यो–कुमालडा मार्ग): अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब सीएससी सेंटर पर पुलिस की नकेल कई सीएससी सेंटर सीज।

स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों से निवेदन है कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं अनावश्यक रूप से अवरुद्ध मार्गों पर यात्रा का प्रयास न करें।

पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सड़क से मलबा हटाने एवं यातायात बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

मार्गों को सामान्य करने हेतु जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

जैसे ही मार्ग सामान्य होकर यातायात हेतु सुरक्षित होंगे, इसकी सूचना तत्काल सार्वजनिक की जाएगी।

जनपद टिहरी पुलिस सभी नागरिकों एवं यात्रियों को आश्वस्त करती है कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कृपया धैर्य एवं सहयोग बनाए रखें।

Ad
To Top