उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (अभी-अभी) उत्तराखंड में फिर भूकंप के लगे झटके, भूकंप का केंद्र बिंदु सरूताल झील ।।

Uttrakhand City News: उत्तराखंड में भूकंप को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है गुरुवार देर शाम को फिर उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके लगे हैं जिला प्रशासन भूकंप को लेकर सूचना एकत्र कर रहा है। Magnitude- 2.7, Depth- 5 km, Centre- sarutal lake, fachu-kandi, yamunotri range, Uttarkashi

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) पंतनगर विश्वविद्यालय में निकली बंपर भर्ती. तुरंत करें आवेदन।।

Uttrakhand City News: भूकम्प का समय सायं:- 07:31:32 IST
भूकम्प की तीव्रता- 02.07
अक्षांश: 30.96 N
देशांतर: 78.32 E
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र मे था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।

समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

Ad
To Top
-->