उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां भारी बरसात.रोड ब्लॉक. डीएम पहुंचे मौक़े पर ।।

Uttarakhand City news Champawat

जिलाधिकारी ने स्वाला क्षेत्र में अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण, मार्ग शीघ्र खोलने एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने मंगलवार को लगातार वर्षा के कारण स्वाला क्षेत्र में अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और अभियंताओं के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर खोलने की कार्रवाई की जाए ताकि आवागमन कर रहे आमजन, पर्यटकों व यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मार्ग खोलने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों की प्रगति की निरंतर निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) विधवा और दिव्यांग बच्चों की मां को मिला न्याय,डीएम के एक्शन पर बैंक पहुंच पीड़िता के घर ।।

जिलाधिकारी ने स्वाला क्षेत्र के समीप पहाड़ पर चढ़कर भू-धसाव एवं भूस्खलन प्रभावित हिस्सों का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक प्रोटेक्शन वर्क तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में भी इस मार्ग पर वाहनों की सुगम आवाजाही बनी रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग कर स्थायी समाधान निकाला जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर देहरादून पीडीएनए टीम ने देहरादून, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों का सर्वेक्षण किया पूर्ण ।।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि मार्ग खोलने की प्रक्रिया के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि आवश्यक हो तो वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर यात्रियों को समय से जानकारी दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हुआ राशन कार्ड सत्यापन, खरे नहीं उतरे 14228 यूनिट, अब होगी कार्रवाई ।।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन को सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें तथा किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दें।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad
To Top