Uttarakhand city news Haldwani
SSP नैनीताल की सख्त कार्रवाई : कुख्यात आईटीआई गैंग का खौफ़ खत्म
नैनीताल पुलिस ने गैंग लीडर सहित 04 सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सभी को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी,
नैनीताल पुलिस ने कुख्यात आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी और दहशत पर निर्णायक प्रहार करते हुए गैंग लीडर सहित 04 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
यह गैंग लंबे समय से हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, तलवार/चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय जनता में दहशत फैला रहा था। लोगों में इस गैंग का खौफ़ गहराई से व्याप्त था।
पुलिस की सटीक और त्वरित कार्रवाई
21 अगस्त 2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट और उसके तीन साथियों की पहचान कर गैंगचार्ट तैयार किया। अगले ही दिन 22 अगस्त को पुलिस टीम ने शीतल होटल के पास, टीपी नगर से सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी
- आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी, निवासी ए-16 जज फार्म, आईटीआई हल्द्वानी (25 वर्ष)
- देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा, निवासी डहरिया, हल्द्वानी (22 वर्ष)
- नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा, निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा, भवाली (21 वर्ष)
आपराधिक इतिहास
सभी अभियुक्त पूर्व में गंभीर धाराओं (307, 147, 148, 149, 120B, आर्म्स एक्ट इत्यादि) के तहत मुकदमों में नामजद रह चुके हैं।




