उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां आंगनबाड़ी लाभार्थियों के लिए लग रहा है विशेष कैंप।।

Uttarakhand city news

आंगनबाड़ी लाभार्थियों के लिए आधार पंजीकरण एवं केवाईसी अद्यतन हेतु विशेष कैंप — 31 अक्टूबर तक चलेगा अभिया

चंपावत

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जनपद चंपावत के सभी विकासखंडों में आंगनबाड़ी लाभार्थियों के आधार पंजीकरण एवं आधार-आधारित केवाईसी अपडेट के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

यह विशेष अभियान उन लाभार्थियों के हित में संचालित किया जा रहा है, जो पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत होने के बावजूद आधार विवरण अद्यतन न होने के कारण टेक होम राशन (THR) एवं हॉट कुक्ड मील (HCM) जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल हाईकोर्ट ने शिक्षको की रिटायरमेंट के एक मामले पर की सुनवाई ।।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पी.एस. बृजवाल ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विकासखंडवार विस्तृत रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार —

🔹 विकासखंड पाटी:
मुनकांडा व आमलिंग (8 अक्टूबर), दसिया व परेवा (9 अक्टूबर), सिमली व बिनवाल गांव (13 अक्टूबर), द्वारसों व रमक (14 अक्टूबर), मुलाकोट व मंगलालेख (16 अक्टूबर), पाटन गांव व वारसी (17 अक्टूबर), चौडाकोट व होलीपिपलाटी (25 अक्टूबर), खोली व जौसुडा (27 अक्टूबर), करौली व बूं गाबिरौड़ा (29 अक्टूबर), चौड़ा गांव व निलोटी (31 अक्टूबर)।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)लार्सन एंड टुब्रो प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, प्राकृतिक आपदा में दी बड़ी राशि दान।।

🔹 विकासखंड लोहाघाट:
मड़ चमार (8 अक्टूबर), मधुवा (9 अक्टूबर), पुल्ला (13 अक्टूबर), विल्दे (14 अक्टूबर), मोड़ा पोखरी (16 अक्टूबर), हरखेड़ा (17 अक्टूबर), मल्ला खाईकोट (25 अक्टूबर), डूंगरी फर्त्याल (27 अक्टूबर) एवं मोट्यूराज (29 अक्टूबर)।

🔹 विकासखंड चंपावत:
नायगोठ (8 व 9 अक्टूबर), सिलाड़ (13 व 14 अक्टूबर), सियाला (16 अक्टूबर) तथा नगर पंचायत बनबसा (17 से 25 अक्टूबर) में कैंप आयोजित किए जाएँगे।

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(हल्द्वानी) यहां खुली पैथलैब, मिलेगी गुणवत्तायुक्त जांच सुविधा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षिकाओं को कैंपों में लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और आधार अद्यतन कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर संबंधित कैंप स्थल पर पहुँचकर अपने आधार एवं केवाईसी संबंधी कार्य पूर्ण करें, ताकि किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाएँ।

Ad
To Top