
पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के बीच पौड़ी पुलिस ने नदी में स्नान कर रहे लोगों को सतर्कता बरतने तथा नदी के पास न जाने के लिए लाउड हेलरो से चेतावनी जारी की है।
पिछले दो दिन से उच्च हिमालय क्षेत्र में हो रही बरसात और बर्फ पिघलने के चलते नदी किनारे वाले स्थानों में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार लाउडहेलर के माध्यम से पर्यटकों को सतर्क व सावधान रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है पौड़ी पुलिस का कहना है कि क्योंकि हम आपको सुरक्षित देखना चाहते हैं।
पौड़ी पुलिस के अनुसार
वर्तमान समय में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम तेजी से बदल रहा है साथ ही अचानक से तेज बारिश होने के कारण नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो रही है जिस कारण मौसम के बदलाव का पता न चल पाने के कारण ऋषिकेश ,श्रीनगर आदि नदी किनारे वाले स्थानों में आमजन व पर्यटकों द्वारा बिना सावधानी के नदियों या गंगा घाटों पर स्नान किया जा
रहा है। पानी के जल स्तर में अचानक वृद्धि होने से कई बड़ी घटनाओं के होने की सम्भावनाएं बन जाती है व मानव जीवन भी खतरे में पड़ जाता है जिसके दष्टिगत पौड़ी पुलिस द्वारा लक्ष्मणझूला में गंगा घाटों पर स्नान करने वाले पर्यटको/श्रद्धालुओं व श्रीनगर में अलकन्दा नदी के किनारे से आमजन को लगातार सावधानी बरतने व सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु पुलिस टीम द्वारा लाउडहेलर के माध्यम अनाउंसमेंट किया जा रहा है। तथा नदी के तत्वों को खाली करने की भी लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।
