अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) अब गौला नदी पर बनेगा वैकल्पिक मार्ग.डीएम ने दिए निर्देश।।

नैनीताल-: अब यह मार्ग रहेगा बंद जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने के लिए निर्देश।

परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के पत्र संख्या 14/पी.आई.यू.जे./पी.एम.-3/ दिनांक 01/05/2024 द्वारा नैनीताल के भीमताल में प्रस्तावित जमरानी बांध निर्माण मोटर मार्ग में किमी 1.00 में 1980 के दशक में जो एक पुल बना हुआ है, पर बांध का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व लोड टेस्ट कराये जाने हेतु उक्त मार्ग को 04 दिवस के लिए आवागमन हेतु वन्द किये जाने एवं उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों हेतु वाहनों के आवागमन हेतु गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा फल किया जारी,देखें वेबसाइट पर ।।

अतः शासकीय एवं जनहित में उक्त कार्यदायी संस्था को उक्त कार्य किये जाने की निम्नानुसार अनुमति प्रदान की जाती है।

  1. नैनीताल के भीमताल में प्रस्तावित जमरानी बांध निर्माण मोटर मार्ग में किमी 1.00 में 1980 के दशक में एक पुल बना हुआ है, को उक्त कार्यदायी संस्था के लोड टेस्ट हेतु को आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 06/06/2024 से 09/06/2024 तक आवागमन हेतु बन्द किया जाता है।
  2. उक्त मार्ग को बन्द किये जाने से पूर्व संबंधित कार्यदायी संस्था को जनहित में उक्त क्षेत्र के ग्रामीण हेतु उनके वाहनों के आवागमन हेतु गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाने की अनुमति दी जाती है।
Ad
To Top