उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) कल हुई थी गोलीबाजी की घटना. आज पुलिस ने तमंचे सहित किया आरोपी को गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी रविवार को जजी के सामने हुई गोली मारने की घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह नि0 बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी के रूप में हुई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आया छटा हुआ बदमाश, पूर्व में भी 16 मुकदमों के मामले में पहले ही पुलिस के मामलों में वांछित है।
रविवार को भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास किसी व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
सूचना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण ने तत्काल एस0पी0सिटी हल्द्वानी, सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा पुलिस द्वारा घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया परिजनों को सूचित किया। तत्पश्चात घटना में सलिप्त अभियुक्त के विरूद्व धारा- 109/137(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये* और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गया रूपी ने बताया कि गोलीबारी की वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजिशन उसने यह घटना को अंजाम दिया ।
पकड़ा गया आरोपी के विरूद्व पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेडछाड, मारपीट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त समय- समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- UK04AL5092 Maruti Fronx 01 अदद अवैध तमन्चा 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर पुलिस ने बरामद किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस द्वारा तुरंत खुलासे पर टीम को 2500 रू0 नगर ईनाम दिया है ।।

To Top
-->