लालकुआं-: ट्रेन वॉशिंग के लिए कार्य करने वाले कंप्रेसर रूम में धमाके के साथ आग लगने से बड़ा हादसा टल गया है यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग आवासीय कॉलोनी में भी पहुंच सकती थी रात्रि करीब सवा आठ बजे लगी इस आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया इसके चलते यहां काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.। मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर पांच के सामने ट्रेनों के कोचों को धोने के लिए लगाए गए पिट लाइन के पास कंप्रेसर रूम में आग लग गई जिससे कंप्रेसर रूम पूरी तरह से जल गया आग की भयानकता को देखते हुए लोग उसे दूर रहे तथा कई धमाकों के बाद आग जब कुछ काम हुई तो मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन फायर ब्रिगेड के न पहुंचने के बाद रेल कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा।