चमोली

बड़ी खबर(लालकुआं) अब तस्करों की लगी बैंत पर नजर.वन विभाग ने एक वाहन पकड़ा।।

नदी नालों के किनारे फर्नीचर बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली वन उपज बैंत पर अब वन तस्करों की नजर लग गई है तराई पूर्वी और तराई केंद्रीय वन प्रभाग में बहुतायत पाई जाने वाली बैत से भारी वाहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है जबकि वन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़े गए वाहन चालक कौशल अली से पूछताछ में उसने नगला के पास टांडा रेंज, तराई केंद्रीय वन प्रभाग प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से बैत लाना स्वीकार किया है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों के बाद वन अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को तड़के मुखविर की सूचना पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के किच्छा बाईपास के पास एक वाहन पिकअप UK 06 CB 9130 में वन संपदा बैत वजन लगभग 25 कुंतल को अवैध रूप से लेकर जाते हुए पकड़ा तथा टीम ने वाहन को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। वन विभाग की टीम पकड़े गए आरोपी तथा वाहन को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। लालकुआं न्यूज़

Ad
To Top