लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में पिछले 13 वर्षों से रुके हुए विद्युतीकरण कार्य को फिर से गति मिल गई है। उत्तराखंड सरकार ने इस कार्य को शुरू करने के लिए प्रथम चरण में 14.73 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
बिंदुखत्ता में वर्ष 2012 से विद्युतीकरण कार्य पूरी तरह रुका हुआ था। अब सरकार ने बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण की बाधाओं को दूर करने का निर्णय लिया। विद्युत विभाग ने क्षेत्र में सर्वेक्षण कर 26 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की, ताकि नए पोल, ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों की व्यवस्था की जा सके। वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक मोहन बिष्ट के अनुरोध पर बिंदुखत्ता के विद्युतीकरण की घोषणा की थी। अब सरकार ने पहले चरण में 14.73 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है, जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही विद्युत समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

इस राशि से बिंदुखत्ता में 35 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 24 से अधिक ट्रांसफार्मरों का उच्चीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, 1000 विद्युत पोल लगाए जाएंगे तथा पुरानी विद्युत लाइनों का दुरुस्तीकरण किया जाएगा। सरकार और विद्युत विभाग का कहना है कि इस कार्य के पूरा होने के बाद क्षेत्र की विद्युत संबंधी परेशानियां काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद सरकार बिंदुखत्ता में विद्युत सब-स्टेशन खोलने की दिशा में भी पहल करेगी, जिससे भविष्य में और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

