उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) बदलेगा मौसम का मिजाज, 11 जनपदों में ओलावृष्टि, और बरसात,बर्फबारी के साथ बढ़ेगी ठंड(अलर्ट)।।

देहरादून -:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है रविवार 26 नवंबर और सोमवार 27 नवंबर को राज्य के 10 जनपदों में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा जिसके चलते 26 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर को भी उत्तराखंड राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर( देहरादून) अब आईपीएस अधिकारियों के हुए स्थानांतरण,उधमसिंह नगर के एसएसपी का भी तबादला।।

चंपावत,नैनीताल तथा हरिद्वार, जनपद में ओलावृष्टि और बरसात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए कहा कि नवंबर एवं 27 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़,जनपदों के 3500 मी का उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बर्फबारी भी हो सकती है साथ ही मौसम विभाग ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी देहरादून,पौड़ी,पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा,चंपावत,नैनीताल,जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिससे राज्य में अब कड़ाके की ठंड पढ़नी प्रारंभ हो जाएगी, मौसम विभाग ने 27 नवंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता इस बीच मौसम विभाग ने संबंधित जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने की भी बात कही है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी बरसात से निजात नहीं. इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी।।
Ad Ad
To Top