उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)यहां होगी भारी बरसात…….

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के देहरादून. हरिद्वार. टिहरी. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक इन क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है तथा राज्य के शेष जनपद में कोई खास मौसम परिवर्तित होता हुआ नहीं दिख रहा है इस बीच मौसम विभाग ने कोटी में 34.5 यूटेक यूनआइ में 19.5 एवं असरोरी में 11 करणपुर में 9 जौलजीबी. धारचूला में 6 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) ब्लैकमेल कर रहा था शिक्षक, शिक्षिका ने कराया मामला दर्ज।।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, यूएसनगर और नैनीताल जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश के तेज दौर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. – बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। देहरादून समेत चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है । प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 33.3 दर्ज किया गया।

Ad Ad
To Top