देहरादून-: मानसून की वापसी के बाद भी उत्तराखंड राज्य में अभी भी बरसात का दौर हल्का-फुल्का जारी है मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी.चमोली. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में 03 जानकी चट्टी में 03 .बाडकोट में 01. केदारनाथ में 0.5 मुक्तेश्वर में 0.3 एमएम बरसात रिकॉर्ड की है। मानसून की वापसी के साथ मौसम के शुष्क होने से दिन में जहां गर्मी ने अभी भी लोगों को परेशान किया हुआ है वहीं रात्रि में ठंडक में कुछ तब्दीली देखी जा रही है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अब थोड़ा-थोड़ा धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है जिसके चलते उच्च हिमालय क्षेत्र में गर्म कपड़े भी लोगों ने निकालना प्रारंभ कर दिए हैं।।




