उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) यहां इस अधिकारी का हुआ निलंबन, पहुंचा दिया कर्णप्रयाग ।।

उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि०

(उत्तराखण्ड सरकार का उपक्रम)

Uttarakhand Power Corporation Ltd.

(A. Govt of Uttarakhand Undertaking)

उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि०

CIN U40109UR2001SGC025867 Email ID do upci@yahoo.co in. Website. www.upcl org

पत्रांक 3131/निदे० (परिचालन) / उपाकालि./M-20

दिनांक 27/06/2025

कार्यालय ज्ञाप

एत्तद्वारा श्री ललित मोहन, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड, दोराहा (विद्युत वितरण खण्ड, बाजपुर के अंतर्गत) को राजस्व वसूली संबंधी कार्यों में शिथिलता बरतने एवं अत्यन्त खराब प्रदर्शन के दृष्टिगत अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, काशीपुर एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बाजपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर उ०प्र०सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के नियम 4 के उपनियम 1 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, उपाकालि, कर्णप्रयाग से सम्बद्ध किया जाता है। यह भी आदेशित किया जाता है कि श्री ललित मोहन के निलम्बन अवधि में विद्युत वितरण उपखण्ड, दोराहा के कार्यों एवं दायित्वों का निवर्हन श्री गिरीश चन्द्र पाण्डे, सहायक अभियन्ता-मापक, बाजपुर /उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड, बाजपुर-नगरीय (अतिरिक्त कार्यभार) द्वारा अतिरिक्त रूप से किया जायेगा जिस हेतु उन्हें किसी प्रकार का देय अनुमन्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश का कहर. डीएम पहुंचे मौके पर ।।

निलम्बन अवधि में श्री ललित मोहन, उपखण्ड अधिकारी को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्रावधानों के अनुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस प्रतिबन्धाधीन देय होंगे, कि जब तक यह समाधान हो जाए कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) पौड़ी देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल में मौसम का, ऑरेंज अलर्ट ।।

उपर्युक्त प्रस्तर-2 में उल्लेखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा जबकि श्री ललित मोहन, उपखण्ड अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वित्त व्यवसाय में लिप्त नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब(देहरादून) शिक्षित समाज में अभी भी चल रहे हैं वे-टिकट, किले बंदी में पकड़े गए 51 यात्री, भारी जुर्माना वसूला ।।

१ निदेशक (परिचालन)

पत्रांक 3131/निदे० (परिचालन) / उपाकालि./

तददिनांक

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

  1. प्रबन्ध निदेशक, उपाकालि, विक्टोरिया कास बिजेता गबर सिंह भवन कॉवली रोड, देहरादून।
  2. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन), विक्टोरिया कास बिजेता गबर सिंह भवन कॉवली रोड, देहरादून।
  3. महाप्रबन्धक-वित्त, वेतन एवं भत्ते, उपाकालि, देहरादून। 4.

मुख्य अभियन्ता (वितरण), कुमाँऊ क्षेत्र, उपाकालि, हल्द्वानी।

  1. अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, उपाकालि, काशीपुर।
  2. अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बाजपुर को इस निर्देश के प्रेषिक कि उनके द्वारा श्री ललित मोहन, उपखण्ड अधिकारी को उपरोक्त आदेश तत्काल उपलब्ध अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे
Ad
To Top