Dehradun Mausam update
मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली .बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा और हल्की वर्षा होने के साथ-साथ बर्फबारी भी इन जनपदों में हो सकती है साथ ही मौसम विभाग में इन क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव और तेज होने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग में राज्य के सभी जनपदों में कोई खास उल्लेखनी परिवर्तन की संभावना नहीं जताई है
राज्य में एक बार फिर मौसम में करवट बदल दी है। जिसके तहत प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है साथ ही 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की ओर से 2 नवंबर तक जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है इसके अलावा प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्र पर बर्फबारी होने के भी आसार हैं।
ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र और उच्च वाले क्षेत्रों में होने वाले बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।




