उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) धर्म कांटे नहीं तो क्या.अब घन मीटर से होगी गौला.कोसी. नंधौर.नदी में निकासी. देख आदेश।।

सेवा में,

जिलाधिकारी नैनीताल ।
जिलाधिकारी, ऊधमसिंहनगर।
औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-1

देहरादून, दिनांक 18 दिसम्बर, 2023

विषयः उत्तराखण्ड वन विकास निगम को आवंटित आरक्षित वन क्षेत्र की नदियों कमशः गौला, कोसी एवं नंधौर-कैलाश नदियों में उपखनिज चुगान एवं निकासी के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के पृष्ठांकन पत्र संख्या-4893. दिनांक 16.12.2023, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम, देहरादून के पत्र संख्या-3855 / निविदायें (2044), दिनांक 18.12.2023 एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, नैनीताल के पत्र संख्या-1125, दिनांक 18.12.2023 के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि खनन सत्र 2023-24 में गौला नदी के निकासी गेटों को उपखनिज तौल हेतु धर्मकांटों आदि की व्यवस्था न होने के कारण उपखनिज निकासी का कार्य बन्द होने के सम्बन्ध में दिनांक 03.11.2023 को सम्पन्न जिला खनन समिति, नैनीताल की बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 30.11.2023 के बिन्दु संख्या 6 द्वारा लिये गये निर्णयानुरूप मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं मा० उच्चतम न्यायालय,

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से एयर कनेक्टिविटी को लेकर उड्डयन मंत्री से मिले सांसद अनिल बलूनी ।।

प्रेषक,

संख्या-3048/VII-A-1/2023-11 ख/2010

बृजेश कुमार संत, सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।

सेवा में,

जिलाधिकारी नैनीताल ।
जिलाधिकारी, ऊधमसिंहनगर।
औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-1

देहरादून, दिनांक 18 दिसम्बर, 2023

विषयः उत्तराखण्ड वन विकास निगम को आवंटित आरक्षित वन क्षेत्र की नदियों कमशः गौला, कोसी एवं नंधौर-कैलाश नदियों में उपखनिज चुगान एवं निकासी के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के पृष्ठांकन पत्र संख्या-4893. दिनांक 16.12.2023, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम, देहरादून के पत्र संख्या-3855 / निविदायें (2044), दिनांक 18.12.2023 एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, नैनीताल के पत्र संख्या-1125, दिनांक 18.12.2023 के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि खनन सत्र 2023-24 में गौला नदी के निकासी गेटों को उपखनिज तौल हेतु धर्मकांटों आदि की व्यवस्था न होने के कारण उपखनिज निकासी का कार्य बन्द होने के सम्बन्ध में दिनांक 03.11.2023 को सम्पन्न जिला खनन समिति, नैनीताल की बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 30.11.2023 के बिन्दु संख्या 6 द्वारा लिये गये निर्णयानुरूप मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में धर्मकांटो से सम्बन्धित लम्बित वादों में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत गौला, कोसी एवं नन्धौर नदी में आर०बी०एम० एवं बोल्डर की राजस्व एवं जनहित में तत्काल प्रभाव से मैनुअल निकासी किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से शासन को भी अविलम्ब अवगत करायें।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) नैनीताल.चंपावत.उधमसिंह नगर के लिए भारी बरसात का येलो अलर्ट ।।

भवदीय, (बृजेश कुमार संत) सचिव

आज्ञा से,

संख्या- (1)/VII-A-1/2023-11 ख/2010, त‌द्दिनांकित । प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), उत्तराखण्ड ।
आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल।
प्रबन्ध निदेशक, वन विकास निगम, देहरादून।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, देहरादून।
जिला खान अधिकारी, नैनीताल / ऊधमसिंहनगर।
में धर्मकांटो से सम्बन्धित लम्बित वादों में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत गौला, कोसी एवं नन्धौर नदी में आर०बी०एम० एवं बोल्डर की राजस्व एवं जनहित में तत्काल प्रभाव से मैनुअल निकासी किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से शासन को भी अविलम्ब अवगत करायें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सांप काटे तो निकट के वन क्षेत्राधिकारी से करें संपर्क मिलेगी एण्टी वेनम ड्रग. मगरमच्छ सांप पहचान रेस्क्यू का आज वन कर्मियों को मिला प्रशिक्षण।।

भवदीय, (बृजेश कुमार संत) सचिव

आज्ञा से,

संख्या- (1)/VII-A-1/2023-11 ख/2010, त‌द्दिनांकित । प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), उत्तराखण्ड ।
आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल।
प्रबन्ध निदेशक, वन विकास निगम, देहरादून।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, देहरादून।
जिला खान अधिकारी, नैनीताल / ऊधमसिंहनगर

Ad Ad
To Top