उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)उपनल के इन कर्मचारियों को बड़ा झटका. हटाए गए यह कर्मचारी।।

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे इन कर्मचारियों को हटाए जाने का फरमान जारी हुआ है।

मुख्यालय (स्थापना-अनुभाग) के पत्रांक-65734 दिनॉक 29-02-2024 के द्वारा उत्तराखण्ड शासन के पत्र

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) लापता व्यक्ति की नदी किनारे मिली चप्पलें. एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी ।।

संख्या-128844/2023/20 (130)/XXVII (8)/2003 दिनाँक 09-06-2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा राज्य कर विभागान्तर्गत कनिष्ठ सहायक के सीधी भर्ती के

135 रिक्त पदों के सापेक्ष कार्योजित कुल 135 उपनल डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स की कार्यावधि दिनांक 01.04.2023 से

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; सुभारती कॉलेज पर 87.50 करोड़ का वसूली वारंट जारी।।

29.02.2024 तक अथवा नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले घटित हो, के लिए अनुमति प्रदान की गयी है, के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु संभागीय कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है।

Ad Ad
To Top