उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-04/E-2/DR/Civil Judge/2024-25, दिनाँक 16 मई, 2025 द्वारा विज्ञापित “उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023” के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनाँक 31 अगस्त, 2025 (रविवार) को एकल सत्र में (प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक) उत्तराखण्ड राज्य के 04 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। उक्त परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दिनाँक 14 अगस्त 2025 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/pscuk.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit-Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।




