Uttarakhand city news शासन से बड़ी खबर आ रही है अब शासन ने भोजन भत्तों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है आदेश के अनुसार राष्ट्रीय एवं उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु खिलाड़ियों के भोजन भत्ते में वृद्धि
राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में राष्ट्रीय स्तर अथवा उससे उच्च स्तर की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु चयनित खिलाड़ियों को आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविरों में प्रदान किया जाने वाला दैनिक भोजन भत्ता रुपये 250/- (रुपये दो सौ पचास मात्र) से बढ़ाकर रुपये 400/- (रुपये चार सौ मात्र) कर दिया गया है।
इसी क्रम में, खेल विभाग के अधीन संचालित क्रीड़ा छात्रावासों एवं स्पोर्ट्स कॉलेजों के साथ-साथ खेल विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविरों एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, सदस्यों, अधिकारियों एवं निर्णायकों हेतु दैनिक मानदेय / भोजन भत्ता रुपये 250/- (रुपये दो सौ पचास मात्र) निर्धारित किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपरोक्त व्यवस्था के अंतर्गत, राष्ट्रीय अथवा उससे उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविरों में दैनिक भोजन भत्ता रुपये 400/- (रुपये चार सौ मात्र) अनुमन्य होगा।

