चंपावत-:वन्य जीव जंतु संरक्षण एवं वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए अब वन विभाग के कर्मचारी आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करेगे। जिसके लिए वन विभाग में तैनात वन आरक्षियों को शस्त्रों को चलाने और उनके रखरखाव के लिए उधम सिंह नगर पुलिस ने ट्रेनिंग देकर उन्हें शस्त्र चलाने के टिप्स भी दिए
प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग डॉ. अभिलाषा सिंह के प्रयास एवं निर्देशन में तराई केंद्रीय वन प्रभाग में नव नियुक्त वन आरक्षियों को शस्त्रों को चलाने तथा उनके रख-रखाव का प्रशिक्षण ऊधम सिंह नगर पुलिस की सहायता से दिलाया गया। ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बनबसा फायरिंग रेंज, जनपद चम्पावत में वन आरक्षियों को शस्त्रों को चलाने, उनका रख रखाव करने आदि हेतु प्रशिक्षित किया गया। पुलिस के मुख्य प्रशिक्षक भूपेश पांडे एवम उनके सहयोगियों ने वन आरक्षियों को .315 बोर की रायफल एवम 12 बोर की बंदूक से वन आरक्षियों को प्रशिक्षित किया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 महिला वन आरक्षियों ने तथा 7 पुरुष वन आरक्षियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम एवं शस्त्रों की सुरक्षा के लिए वन दरोगा विरेन्द्र सिंह परिहार भी उपस्थित थे ।