उत्तरकाशी

बड़ी खबर-@_(उधम सिंह नगर) यहां फिर हुए निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के प्रमुख स्थानांतरण एसओजी प्रभारी भी बदले ।।

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 2 इंस्पेक्टर और कई दरोगा के तबादले किए हैं

आज तबादला लिस्ट जारी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक भरत सिंह को प्रभारी एसओजी बनाया है इसके अलावा निरीक्षक प्रतिमा भट्ट को प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर बनाया है।

साथ ही 6 दरोगा के तबादले भी किए हैं। जिनमें उपनिरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस कार्यालय से एसएसआई खटीमा , उपनिरीक्षक के सी आर्य को पुलिस कार्यालय से एसएसआई रुद्रपुर , भुवन चंद्र जोशी को पुलिस कार्यालय से एसओजी रुद्रपुर , दीपक कौशिक को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बननाखेड़ा , अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से पुलिस कार्यालय और उप निरीक्षक जावेद मलिक को थाना नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर भेजा गया है।

Ad Ad
To Top