हल्द्वानी-: प्रभागीय वनधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया उत्तरकाशी का अज्ञात हैकरों ने व्हाट्सएप नंबर हैक कर उसके माध्यम से पैसे की डिमांड प्रारंभ कर दी है जिसके तहत हैकर ने विभिन्न वन विभाग के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारों तक से भी पैसे की हेल्प का मैसेज भेज कर सहायता की बात कही।
शनिवार को सुबह वरिष्ठ पत्रकार ओपी अग्निहोत्री के व्हाट्सएप नंबर पर भी इसी तरह का मैसेज आया तो उनके कान खड़े हुए जिसके बाद उन्होंने जब व्हाट्सएप मैसेज की जांच पड़ताल की तो वह मैसेज फेंक होना पाया गया जिसके बाद उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी से बात कर स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोगों से इस तरह के मैसेज से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि किसी हैकर ने उनका व्हाट्सएप नंबर हैक कर लिया है इस नंबर के माध्यम से वह लोगों से पैसे की मांग कर रहा है उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि वह इस तरह के मैसेज से बचे एवं किसी को पैसे ना दे उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत साइबर सेल में की जा रही है उन्हें एक बार फिर लोगों को सचेत करते हुए कहा कि मेरे व्हाट्सएप नंबर से आ रहे मैसेज फेंक है तथा हैकर के झांसे में आकर किसी को भी अकाउंट में पैसे ना दे।