उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) शासन ने इस अधिकारी पर की कार्रवाई, कुमाऊं से भेजा गढ़वाल,किया सम्बद्ध ।।

Ad

उत्तराखण्ड शासन

लोक निर्माण अनुभाग-1

संख्याः ४८३/III(1)/2025-57055/EST/TRA/8/2023

देहरादूनः दिनांक 18 मई, 2025

कार्यालय ज्ञाप

तत्काल प्रभाव से श्री आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि०, लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनके वर्तमान तैनाती स्थान से स्थानान्तरित करते हुये क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता कार्यालय, लो०नि०वि०, पौड़ी में सम्बद्ध / तैनात किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बढ़ती गर्मी के चलते इस जनपद में 5 दिन हुआ ग्रीष्मकालीन अवकाश ।।

2-करेंगे। श्री आशुतोष कुमार नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित

3-

सम्बन्धित नियंत्रक अधिकारी द्वारा स्थानान्तरित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित किया जायेगा।

(डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय) सचिव ।

पृ० संख्या व तिथि-तदैव।

प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) छात्रवृति लेने वाले अभ्यर्थी व पेंशनधारकों को यह करना होगा काम,नहीं तो हो सकती है परेशानी।।

1- महालेखाकार, (लेखा एवं हक०) उत्तराखण्ड, महालेखाकार भवन, कौलागढ़, देहरादून।

2- प्रमुख सचिव/सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड।

3- स्टॉफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

4- निजी सचिव-मा० मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड ।

5- आयुक्त, गढ़वाल / कुमांयू मण्डल ।

6- सम्बन्धित जिलाधिकारी।

7- सम्बन्धित वरिष्ठ कोषाधिकारी / कोषाधिकारी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार.ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित lll

8- प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, देहरादून।

9- मुख्य अभियन्ता, क्षेत्रीय कार्यालय, लो०नि०वि०, पौड़ी।

10- सम्बन्धित अभियन्ता (नाम से)

10- विभागीय आदेश पुस्तिका।

(डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय) सचिव ।

सेवा पुस्तिका कोने पर मुट्ठी भर चावल लाने का कर्मचारियों को दिया था फरमान

To Top