Uttarakhand city news: Uttarakhand city news dehradun
उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है जहां केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक राष्ट्रपति ने 2015 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता के त्यागपत्र को 16 सितंबर 2025 से स्वीकार कर लिया है।
Uttarakhand city news: देश से सबसे टफ एग्जाम UPSC को क्लियर कर IPS ऑफिसर बनना किसी सपने के सच होने जैसा है. लेकिन उत्तराखंड की चर्चित IPS ऑफिसर रचिता जुयाल ने मात्र 10 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है. उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की IPS ऑफिसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों के चलते DGP और मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम अनुमोदन केंद्र सरकार ने कर दिया है. रचिता जुयाल का इस्तीफा पहाड़ी प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

