उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)गन्ना समिति चुनाव, इन्होंने जीत की हासिल,भाजपा की निर्विरोध एक तरफा जीत, ।।

Ad

देहरादून 5 जुलाई। भाजपा ने गन्ना समिति चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की एकतरफा निर्विरोध जीत पर खुशी जताते हुए सभी निर्वाचक मंडलों का आभार व्यक्त किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने 8 में 7 चेयरमैन पदों पर केसरिया जीत को भाजपा की धामी सरकार के प्रति किसानों का अटूट विश्वास बताया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 8 गन्ना समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के 7 अधिकृत प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। जिसमें मझोला खटीमा सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष पद पर श्री बलविंदर सिंह, सहकारी गन्ना समिति सितारगंज में श्री जनरैल सिंह, हल्द्वानी में श्री प्रताप सिंह सिद्दू, देहरादून श्री दिनेश चौहान, लक्सर श्री अनुराग चौधरी, ज्वालापुर श्रीमती ममता देवी और लिब्बारेडी हरिद्वार में श्रीमती नीतू राठी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) निर्माण लागत से बढ़ा बोझ, स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण एजेंसियों को लगाई फटकार ।।

इन शानदार नतीजों पर प्रदेश अध्यक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और निर्वाचक मंडल के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार और धामी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए अनेकों ऐतिहासिक कदम उठाए है, जिससे उनकी जीवन स्तर में बड़ा परिवर्तन आ रहा है। चाहे न्यूनतम दरों पर कृषि ऋण हो, चाहे किसान क्रेडिट और सॉयल कार्ड हो, काला बाजारी पर लगाम लगाकर प्रयाप्त यूरिया उपलब्ध कराना हो, उन्नत किस्म के बीज और कृषि उपकरण उपलब्ध कराना हो। इसी तरह समयानुसार गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्यों के वृद्धि हो, चाहे गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया के बैकलॉग को समाप्त करना हो। प्रदेश का किसान आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कृषि को लेकर किए जा रहे प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट है। जो आशीर्वाद के रूप में गन्ना समिति के चेयरमैन पदों पर पार्टी की एकतरफा निर्विरोध जीत के रूप में सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी का एक अलग अंदाज. और ऐसे की धान की रोपाई।।

To Top