Uttarakhand city news dehradun शासन से बड़ी खबर आ रही है राज्य सरकार ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए समस्त निकाय को स्वच्छता को लेकर निर्देशित किया है कि दिनांक 25. सितंबर को प्रातः 8.00 बजे ‘,एक दिन, एक घंटा, एक साथ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, ITI, पॉलीटेक्निक, सेना, अर्ध सेना, NCC, NSS, Scouts, अधिवक्ताओं, आशा, आंगनवाड़ी, SHG, street vendors,स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों, इत्यादि को सम्मिलित करते हुए यह अभियान संचालित करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की निर्धारित प्रारूप में सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम की फोटो भी उपलब्ध कराएंगे।इस अभियान में वृहद वृक्षारोपण-श्री वन, (URवन अभियान के अंतर्गत), रंगोली, मानव श्रृंखला, साइकिल/ बाइक रैली,इत्यादि को भी सम्मिलित किया जा सकता है। अभियान प्रारंभ करने से पूर्व सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाया जाना अनिवार्य है।

