शान्तिपुरी – (उधम सिंह नगर)
बढ़ती बरसात और उफान मारते नालो से अब जल्य जीव आबादी क्षेत्र में भी आने लगे हैं जिससे नालों के समीप रह रहे लोगों में दहशत है बीती देर रात्रि तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत बह रहे नाले से ग्रामीण क्षेत्र में विशालकाय मगरमच्छ आ जाने से हड़कम्प मच गया। जैसे ही ग्रामीणों की इसकी सूचना लगी तो मौके पर लोगो का तांता लग गया। घटना की सूचना पर पहुची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ को काबू किया। जिसके बाद उसे सुरक्षित उसके वास स्थल में छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि शान्तिपुरी नम्बर एक के ग्रामीण क्षेत्र में पान सिंह कार्की के घर में बीती देर रात्रि में भोजन करने के बाद परिवार घर के बाहर बर्तन साफ कर रहा था। तभी उनको कुछ आहट हुई तो उन्होंने जैसे ही लाइट लगा कर देखा तो उनके होश उड़ गए। मगरमच्छ को सामने देखकर परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी। मौके पर पहुची डौली रेंज की रेस्क्यू टीम ने क़ई घण्टे की मस्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जिसके बाद मगरमच्छ को टीम द्वारा उसके प्राकृतिक वास धोराधाम में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी ने बताया कि कल देर रात्रि में सूचना मिली थी कि शांतिपुरी क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर के पास एक मगरमच्छ नाले से निकल कर आ गया। जिसपर टीम को मौके पर रवाना कर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जलाशय में छोड़ दिया है रेस्क्यू टीम में शिवसिंह डांगी,राजेंद्र लटवाल, मनोहर जोशी, मनोज सिंह आदि थे।