उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) यहां शिक्षिका को किया गया निलंबित. प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश कार्रवाई से हड़कंप

कार्य में लापरवाही बरतने को गंभीर मानते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 भारद्वाज ने प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पोखडा का वेतन रोकने तथा शिक्षिका के निलंबन के दिए आदेश

पौड़ी -:सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों का निराकरण किया गया। आयोजित चौपाल में क्षेत्र के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, आशा कार्यकत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रेन में चोरों के हौसल बुलंद, यात्रा टिकट परीक्षक के रूपये. मोबाइल किया चोरी।।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना पूर्व में ही खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा को दे दी गयी थी किंतु खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा स्वयं उपस्थित नही हुए। जिसके चलते डॉ0 भारद्वाज ने प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा विवेक रावत का शासकीय कार्य में बाधा, जनहित में किये गये कार्य की अनदेखी, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर वेतन रोकने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार सहित कई प्रमुख मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना व हवन. दीर्घायु की करी कामना।।

इसके साथ ही श्रीमती लक्ष्मी चौहान प्र० प्र०अ० रा०प्रा०वि० मयालगांव विकास खण्ड पोखडा पर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, जनहित में कार्य न करने, कर्तव्य निवर्हन में लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही करते हुए जांच पूरी होने तक उन्हें कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) पोखडा में संबद्ध करने के आदेश दिए

Ad Ad
To Top